Thursday, September 11, 2008

saaz aur aawaaz

कभी कभी सपना लगता है...कभी यह सब अपना लगता है...तुम समझा दो मन को क्या समझाएं॥

कई बार यूँ भी देखा है, यह जो मन की सीमा रेखा है, मन तोड़ने लगता है। अनजानी राह के पीछे, अनजानी चाह के पीछे, मन दौड़ने लगता है॥

एक ही ख्वाब कई बार देखा है मैंने...तुने साड़ी में उरस ली है मेरी चाबियाँ, घर की। और चली आई है बस यूँही मेरा हाथ पकड़कर...

इन उम्र से लम्बी सड़कों को, मंजिल पे पहुँचते देखा नही; बस दौड़ती फिरती रहती है हमने तो ठहेरते देखा नही..इस अजनबी से शेहेर में, जाना पहचाना ढूँढता है... आबोदाना ढूँढता है, आशियाना धोंद्ता है....

राह पे रहते हैं, यादों पे बसर करते है, खुश रहो अहले वतन, हम तो सफर करते हैं...

and many more such are a few of my favourite verses, yes i lean towards gulzar and the gulzaresque. music to me is more a means of embelleshing shaayari.....the play of words, the weft and warp of complex emotions in simple syntax of language. the imagery, the picture, the imagination. the bringing alive of emotions, the saying of things in a "poetic way"...exaggerated, surptising, yet so true..

मेरी जान, मुझे जान न कहो मेरी जान...... yes, that is just i would say to my beloved. how did they know...

or the soulful and piquant आजकल पाँव ज़मीन पर नही पड़ते मेरे...

or the full bodied and lusty क्या ग़ज़ब करते हो जी, प्यार से डरते हो जी, डर के तुम और हसीं लगते हो जी..

that is why i love bollywood music..of the 60s and 70s genre..or the gulzar and RD type.

Of my love for mehdi hassan and real shayari..i shall talk another day....

2 comments:

रवि रतलामी said...

गुलजार के कई गीत ऊटपटांग होते हुए भी कानों को भले लगते हैं. वे वाकई ऐसे गीतकार हैं जो शब्दों को पिरो कर गीतों की माला बना देते हैं.

Shalini said...

Hi! Priya
Its a beautiful post and I love Gulzar... you have penned some of my most favorite lines too...